50 युवा बाईकर्स की रैली भोपाल से उज्जैन पहुची  मिल्कमैंन डॉ. कुरियन के जन्मदिन पर ढाई हजार  किलो मीटर की रैली में दें रहे स्वेत  क्रांति का संदेश 

50 युवा बाईकर्स की रैली भोपाल से उज्जैन पहुची 
मिल्कमैंन डॉ. कुरियन के जन्मदिन पर ढाई हजार 
किलो मीटर की रैली में दें रहे स्वेत  क्रांति का संदेश


उज्जैन। (अशोक महावर )। नेशनल मिल्क डे ( राष्ट्रीय दुग्ध दिवस) पर देश के कई राज्यो  के मिल्क फेडरेशनो द्वारा मिल्क मेन डॉ. कुरियन की जयंती 26 नवम्बर पर के उपलक्ष्य में 50 युवा  बाईकर्स की रैली झील जकी नगरी भोपाल से होकर उज्जैन पहुची ।  देवास रोड स्थित अमूल डेयरी यूनिट  में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस से चर्चा में  रैली का संचालन कर रहे अभिषेक (केरल ) ने कहा कि रैली का प्रमुख उद्देश्य मिल्क मेन डॉ .कुरियन का संदेश पूरे देश मे  स्वेत क्रांति को पहचाना है ।


      50 युवा बाईकर्स की रैली में 6 महिलाएं भी शामिल है बाईकर्स  रैली की एक टीम वाराणसी से इलाहाबाद ,लखनऊ ,कानपुर ,आगरा ,ग्वालियर ,भोपाल ,उज्जैन, से गुजरत के गोधरा पहुचेंगे । यहा बाईकर्स के सदस्य स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कर  मिल्क सिटी गुजरात के आनन्द पहुचेंगे । मिल्क मेन डॉ. कुरियन की कर्मभूमि आनद में इस रैली का  भव्य समारोह में समापन होगा ।


    डॉ .कुरियन के स्वेत क्रांति के संदेश को पूरे देश मे पहुचने के लिए मिल्क फेडरेशन के  लोगो द्वारा बाईकर्स रैलियों का आयोजन किया जाता है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए  रैली को संचालित कर रहे  बेंगलूर के अभिषेक ने बताया कि उनकी यह तीसरी बाईकर्स रैली है । पहली रैली में वे पहले मात्र 12 युवा साथियो के साथ लेकर निकले थे जो केरल से शुरू की गई थी ।दूसरी रैली  अभिषेक ने जम्बू से शुरू की थी जिसमे 16 बाईकर्स शामिल हुए थे । रैली का संचालन कर रहे अभिषेक का कहना है कि इस बार रैली की खास बात यह है कि 50 बाईकर्स की रैली में 6 महिलाएं भी शामिल है। 2500 किलो मीटर की इस यात्रा में 12 दिन का समय लगेगा । रैली में देश के करीब 20 राज्यो के बाईकर्स शामिल हुए है । अलग -अलग प्रान्तों -भाषाओ  के प्रतिनिधि शामिल होंने के बाद भी सभी बाईकर्स प्यार और भाईचारे की भावना देखने को मिल रही है । यात्रा में आवश्यक सभी सामग्री के साथ एम्बुलेंस की सुविधा और मैकेनिकल टीम के सदस्य भी साथ चल रहे है । 12 दिवसीय यात्रा में दुग्ध उत्पादको के बड़े प्लांटों का दौरा भी किया जा रहा है ।इस दौरान रास्ते मे पड़ने वाले दुग्ध संघ के बड़े -छोटे प्लांटों औऱ किसानों से भी चर्चा कर दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । मिल्क फेडरेशन के इस अभियान में अमूल के स्टेट मिल्क फेडरेशन का पूरा सहयोग मिल रहा है  देश मे डेरी उद्योग को बढ़ाने के उद्देश्य से यहा रैली आयोजित की गई है । देश के अलग अलग प्रान्तों में अलग अलग ब्राण्डों से दुग्ध उत्पादन हो रहा है जैसे  सांची ,पराग ,अमूल  आदि की मिल्क फेडरेशन  लोकप्रिय ब्रांडों की ब्रांडिंग करता है । यही मिल्क मैंन डॉ. कुरियन को सच्ची श्रद्धांजलि है ।