सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी भाई देसाई एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र यादव के निर्देशानुसार प्रतिमाह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले ध्वज वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत २४ नवम्बर को कार्तिक मेला प्रांगण में सेवादल सहायता शिविर पर प्रात: ११ बजे ध्वज वंदन किया गया। ध्वज वंदन कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ कार्यकर्ता अर्जुनलाल अखण्ड द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण रोचवानी, शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे, महिला सेवादल लीला परिहार, यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष घनश्याम प्रजापति, जिला यंग ब्रिगेड अध्यक्ष रवि राठौर, प्रदेश प्रशिक्षक राजेश लश्करी, रामनारायण जाटवा, रफी अहमद जैदी, राजेश मेहर, हरेन्द्र झाला, तेजकरण बिलोनिया, शैलेष परमार, प्रकाश मेहर, देवीलाल, पोपसिंह एवं यंग ब्रिगेड के नए पदाधिकारी राहुल पोरवाल, शैलेन्द्र जायसवाल, विकास बावरिया, जयपाल भंवर, राजेन्द्र सोलंकी, गौतम जाटवा, शैलेष सोनी, उर्मिला आदि उपस्थित थे। यह जानकारी रजनीश जोशी ने दी।