चंपाषष्ठी महोत्सव के शुभारंभ में मल्हार मार्तण्ड  मंदिर में हुई घट स्थापना

चंपाषष्ठी महोत्सव के शुभारंभ में मल्हार मार्तण्ड 


मंदिर में हुई घट स्थापना


 


उज्जैन। क्षत्रिय मराठा समाज उज्जैन के चंपाषष्ठी महोत्सव की शुरुआत में बुधवार को महाकाल घाटी स्थित श्री मल्हार मार्तण्ड मंदिर में घट स्थापना की गई।


गुरुवार से महोत्सव में मंदिर प्रांगण स्थित समाज की धर्मशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। क्षत्रिय मराठा समाज के सचिव अनिल गावड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सुबह 8 बजे मुहूर्त में मंदिर पर घट स्थापना की गई। घट स्थापना पूजन समाज के अध्यक्ष यशवंतराव चव्हाण ने मराठा समाज की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर किया। इस दौरान समाज बड़ी संंख्या में समाज के महिला-पुरुष उपस्थित हुए। पूजन समाज के गौर पं. विजय त्रिवेदी ने विधि-विधान से संपन्न कराया। गुरुवार की शाम 7.30 बजे से अंताक्षरी का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 1 दिसंबर प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें 29 नवंबर को एक मिनट, 30 नवंबर को नृत्य, गीत गायन, 1 दिसंबर को रंगोली, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह होगा। 2 दिसंबर को श्री मल्हार मार्तण्ड की नगर में भव्य सवारी निकलेगी।