चरणबद्ध रूप से की जाएगी अतिक्रमणकारियों   पर कार्रवाई


नरसिंहगढ़/राजगढ़  -


जिले के नरसिंहगढ़ में प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी मुहीम के दौरान रविवार को प्रथम चरण के चलते शहर में जमकर हंगामा हुआ। पुरानी नगरपालिका के समीप एक फल विक्रेता के ठेले पर रखा सामान बिखेरे जाने के विरोध में अन्य फल और सब्जी विक्रेताओ ने एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया। बड़ी देर तक बाजार में फल विक्रेताओ ने नपा और प्रशासन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। फल विक्रेताओ ने प्रशासन की मुहीम के विरोध में पूरे शहर में रेली निकालते हुए एसडीएम, तहसीलदार, नपाध्यक्ष और सीएमओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। दरअसल, यह विवाद पुरानी नगरपालिका के समीप एक फल वाले के ठेले को हटाने के दौरान हुआ। जहां फल विक्रेताओ का आरोप था ,कि नपा दरोगा और कर्मचारीयो ने जबरदस्ती करते हुए उनका सामान सडक़ पर फें क दिया। इधर नपा कर्मचारियो का कहना था कि सडक़ पर खड़े हाथ ठेले को हटाते वक्त फल विक्रेता ने ही अपना ठेला उलट - पलट कर दिया था। हंगामे के दोरान नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बैस, थाना प्रभारी एचसी लाडिया ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। इस पूरे मामले में पुलिस दोनो पक्षो के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
 इनका क्या है कहना ------
 नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी का कहना है कि 21 नवंबर से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणकारियों पर चरणबद्ध चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है ।