परिसर में वृक्षारोपण एवं वाटर आर.ओ.प्लांट लगाया
उज्जैन-लायंस क्लब फ्रेंड्स उज्जैन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि रविवार को कन्या छात्रावास पी जी बी टी कॉलेज के पीछे दशहरा मैदान में लायंस क्लब फ्रेंड्स उज्जैन द्वारा सुबह 10.30 बजे से सेवा गतिविधि आयोजित की गई। जिसमे छात्रावास की बलिकाओ का निम्न चेक अप किया गया जिसमे रक्त परीक्षण,कैंसर पर व्याख्यान,नेत्र परीक्षण,वृक्षारोपण,कन्या छात्रावास में 14000/- का
वाटर आर ओ प्लांट अनुदान में दिया गया।कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य प्रदीप मित्तल,राजेश अग्रवाल,विजय टेलर,प्रदीप यादव,नितिन मोन,अरविंद जैन,अनिल जैन,राजेश भगत,सुनील देवड़ा,श्याम आचार्य,अभय जैन,संजय जैन, डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ अधिकारी बलबीर सिंह साहनी,राकेश शर्मा एवम् देवाशीष रॉय भी उपस्थित रहे।