देवी अहिल्या हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला आयोजित हुआ 

देवी अहिल्या हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला आयोजित हुआ
उज्जैन। पुराना नाका नं. 5 आगर रोड स्थित देवी अहिल्या हाई स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का प्रथम दिवस शुभारंभ भाजपा के शहर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी एवं विद्यालय संस्थापक श्री मानसिंह चौधरी, राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने फीता काटकर किया। 
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों में शिप्रा शुद्धिकरण, पूलवामा हमला, राफेल, स्वच्छ भारत, अग्नि मिसाइल, बनों की कटाई से पशु, पक्षी पर प्रभाव, रिसाइकलिंग फैक्ट्री, गंभीर डेम, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, एक्वेरियम, पवन चक्की, ग्रीन सिटी, लाल किला परेड प्रमुख रहे। मॉडल एवं हेण्ड क्राप्ट्स की अतिथियों ने सराहना की। बाल मेले का भ्रमण कर अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाये फूड स्टाल ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य भारतसिंह चौधरी, श्रीमती शंकुतला चौधरी, श्रीमती स्वाति शर्मा, पूनम दुबे, नीशि परमार, कृष्णाचौहान, रीतू चौहान, तृप्ती चौहान, फरीन अंसारी, रेशमा मंसूरी, चेतना सोनी, सुनीती चतुर्वेदी, कृष्णा कुशवाह, जागृति, पूजा मारोठिया, अंजना व्यास, सपना पंवार, कविता मालवीय, यशस्वनि शर्मा उपस्थित थे। आभार प्राचार्य भारतसिंह चौधरी माना।