नई दिल्ली। दिल्ली के लिए एक और बुरी खबर है। हवा के बाद अब पानी के लिए हुए सैंपल भी अपने मानक पर पूरे साबित नहीं हुए हैं। दिल्ली के पानी की क्वालिटी सबसे ज्यादा खराब है वहीं मुबंई के पानी का सैंपल सबसे बढ़िया है। यह कहना है केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का। बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पहले भी दिल्ली स रकार पर पानी की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे जिसके जवाब में दिल्ली के सीएम ने इसे राजनीतिक करार दिया था।
एक महीने से हो रही राजनीतिक बयानबाजी
बता दें कि दिल्ली में पीने के पानी पर पिछले एक महीने से रार मची हुई है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पहले भी दिल्ली के पानी को लेकर बयान दिया था कि पानी की क्वालिटी पीने लायक नहीं है। इसके बाद से केजरीवाल सरकार और जल बोर्ड ने उनके उस दावे को गलत बताया। सरकार ने साफ किया कि पानी की गुणवत्ता की जांच नियमित तौर पर होती है। इसलिए दिल्ली का पानी पीने योग्य है।