बेगूसराय : ''हम काले हैं, तो क्या हुआ दिलवाले हैं.'' लेकिन, बखरी क्षेत्र के अभुआर गांव में दूल्हे का रंग काला एवं उम्र अधिक होने की बात बताकर दुल्हन से शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के शादी से इनकार करने पर ना सिर्फ शहनाई की गूंज थम गयी, बल्कि बरातियों में भी हड़कंप मचा गया. फिर देखते ही देखते शोर-शराबा शुरू हो गया. लोगों ने दुल्हन का मान मनोव्वल काफी देर तक किया. लेकिन, दुल्हन शादी से इनकार करती रही. मामला सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़ा रहने के कारण वर-वधू पक्ष परेशान थे. बाद में लोगों के समझाने-बुझाने के बाद दुल्हन ने बरात में आये एक युवक से शादी रचाने की रजामंदी दी. फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिये. घर से सजधज कर आये दूल्हे के सामने उसकी मंगेतर शादी के बंधन में बंध गयी.
दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से किया इनकार बारात में आए युवक से शादी रचाई...... जानें क्या है मामला?