एलएंडटी के सीईओ व एमडी एसएन सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित आईआईएम-जेआरडी टाटा अवार्ड से सम्मानित

एलएंडटी के सीईओ व एमडी एसएन सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित आईआईएम-जेआरडी टाटा अवार्ड से सम्मानित

मुंबई: लार्सेन एंड टुब्रो के सीईओ व एमडी, श्री एसएन सुब्रमण्यम को मेटालर्जिकल इंडस्ट्री में काॅर्पोरेट लीडरशिप के लिए प्रतिष्ठित आईआईएम-जेआरडी टाटा अवार्ड फाॅर एक्सेलेंस से सम्मानित किया गया है।

इसके साथ ही, श्री सुब्रमण्यम प्रतिष्ठित आईआईएम-जेआरडी रतन टाटा अवार्ड से सम्मानित हो चुके प्रसिद्ध लोगों जैसे रतन टाटा, श्री श्रीधरन, सज्जन जिंदल की सूची में शामिल हो गये हैं।

हाल ही में केरल के कोवलम में आयोजित 57वें नेशनल मेटालर्जिस्ट्स डे के अवसर पर एलएंडटी के सीईओ व एमडी, श्री सुब्रमण्यम ने केंद्रीय इस्पात मंत्री, धर्मेन्द्र प्रधान के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया।

पुरस्कार समिति को धन्यवाद देते हुए, एलएंडटी के सीईओ व एमडी, श्री सुब्रमण्यम ने कहा, ''मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा है। यह सम्मान भारतीय इंडस्ट्री में एलऐंडटी के योगदानों को मान्यता देता है। हम उत्कृष्ट प्रदर्शन और नये-नये मानक स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।''

नेतृत्व एवं विकास के क्षेत्र में मेटालर्जिकल इंडस्ट्री में श्री सुब्रमण्यम के उल्लेखनीय योगदानों के लिए उनका चयन किया गया उनके योगदानों का असर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही परिदृश्यों पर परिलक्षित होता है।

इंडियन इंस्टीट्युट आॅफ मेटल्स (आईआईएम) ने वर्ष 2007 में आईआईएम-जेआरडी टाटा अवार्ड शुरू किया। इस्पात एवं खनन मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये इस अवार्ड को हर वर्ष नेशनल मेटालर्जिकल डे के अवसर पर दिया जाता है।

श्री बिनॅय कुमार, सचिव, और सुश्री रूचिका चैधरी गोविल, इस्पात मंत्रालय की संयुक्त सचिव, आईआईएम प्रेसिडेंट, डाॅ. यू कमचिमुदली और महासचिव कुशल साहा व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

पृष्ठभूमिः
लार्सन एंड टुब्रो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो राजस्व में 21 बिलियन डॉलर से अधिक प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, और वित्तीय सेवाओं में लगी हुई है। यह दुनिया भर में 30 से अधिक देशों में काम कर रही है। एक मजबूत, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और शीर्ष श्रेणी की गुणवत्ता के लिए निरंतर खोज ने एलएंडटी को आठ दशकों के लिए व्यापार की अपनी प्रमुख लाइनों में नेतृत्व प्राप्त करने और बनाए रखने में सक्षम बनाया है।