ग्राम उटावद में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर....

गांव या शहर तेजी से लाइफस्टाइल में बदलाव से शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज बढे़ :डॉ अशोक जैन

-मोटापे की जांच के साथ बताई कैसी हो जीवन शैली

 

धार। भारत शुगर की बीमारी का कैपिटल बन गया है। ग्राम उटावद हो या फिर कोई दूसरा गांव या शहर तेजी से लाइफस्टाइल में बदलाव आया है। आरामदायक जीवन शैली के कारण तथा खान-पान की आदतों की वजह से मधुमेह लेकर ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण से हमें अपनी सेहत की चिंता करना होगी। नियमित व्यायाम के साथ-साथ संतुलित आहार और सेहत के प्रति जागरूक और चिंतित रहना होगा। तभी हम बीमारियों से बच सकेंगे। वरना तेजी से बीमारी हमारे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र को घेरते जाएगी।

यह बात प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अशोक जैन ने रविवार को ग्राम उटावद में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में व्यक्त की। इस शिविर में निशुल्क रूप से ग्राम उटावट और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। मुख्य रूप से इस मौके पर ग्राम पंचायत भवन में आयोजित शिविर में 174 लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर एवं बीएमआई यानी मोटापे का परीक्षण किया गया। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक निशुल्क रूप से यह परीक्षण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्य रूप से ग्राम उटावट के वरिष्ठ समाजसेवी समंदर सिंह पटेल इस शिविर का शुभांरभ किया। आयोजन में लोगों को अपनी सेहत की देखभाल के लिए सलाह दी गई। डॉ अशोक जैन ने ग्राम पंचायत के हाॅल में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को अपनी सेहत का कैसे ख्याल रखें, उसके बारे में जानकारी दी। इसमें उन्होंने बताया कि मोटापे और अन्य कारणों से किस तरह से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। इस मौके पर टीम के सदस्य उपस्थित थे। 

174 मरीजों के परीक्षण में 51% बीपी के मरीज 

इधर डॉ अशोक जैन ने बताया कि हम वैश्विक आंकड़ों और भारत के आंकड़ों की बात करते हैं तो उसमें तो चिंता व्यक्त होती ही है। लेकिन रविवार को हमने उटावद जैसे छोटे से गांव जहां की खेती किसानी करके लोग अपनी आजीविका चलाते हैं, वहां पर किस तरह से लोगों ने अपना जीवन बदला है। और उसका नतीजा यह हुआ है कि यहां पर भी अब बीमारी और मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 174 मरीजों का परीक्षण किया गया। इसमें 38 मरीज शुगर के पाए गए हैं। इस प्रकार से करीब 22% मरीज शुगर के मिले। इसी प्रकार ब्लड प्रेशर के करीब 90 मरीज पाए गए हैं यानी 51 फ़ीसदी मरीज बीपी के है। इसके अलावा मोटापा भी एक बड़ी चुनौती बन रहा है। 35 लोगों में अतिरिक्त वजन की स्थिति मिली है यानी करीब 20% लोग मोटापे से प्रभावित हैं। वहीं बीड़ी, सिगरेट और शराब सेवन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। परीक्षण शिविर में मुख्य रूप से आहार सलाहकार रचना जैन के साथ साथ घनश्याम पाटीदार, सुनील पाटीदार, भैरू सिंह सोलंकी, रानी दशोरे, मीनाक्षी गायकवाड, सूरज यादव, लीना पवार, राधा कुमरावत, नीतू सिंह, शिवेंद्र पांडे, कंचन ठाकुर, शादाब खान, राधेश्याम कन्नौद सहित निलेश बारस्कर व संतोष पाटीदार का सहयोग रहा। इस मौके पर विशेष रूप से ग्राम पंचायत उटावद की सरपंच गंगा बाइग् रमेश मौजूद थी। आयोजन में विशेष रूप से पंचायत सचिव चंदर सिंह उपसचिव समंदर सिंह तथा विनोद चौहान और देवराम नायक का सहयोग प्राप्त हुआ।