उज्जैन। मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास और अखिल भारत युवा हिंदू महासभा द्वारा चलाए जा रहे अवैध उत्खनन मुक्त गंभीर नदी अभियान के अंतर्गत 17 नवंबर रविवार सुबह 10 बजे से गंभीर नदी का दौरा किया गया।
युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं गोरक्षा न्यास के संस्थापक मनीष सिंह चौहान की अगुवाई में ग्राम नवेली, रलायता, ताजपुर फंटा, गधा टेकरी, कालूखेड़ा, देवास रोड दताना मताना, कालियादेह महल, ग्राम गोन्सा, विक्रांत भैरव मौजम खेड़ी के अलावा खाक चौक, मंगलनाथ मंदिर मार्ग, आगर रोड रेलवे कॉलोनी के पास अवैध रेती मंडी, नानाखेड़ा बस स्टैंड के सामने रेती मंडी, इंदौर रोड, ग्राम सोलन आदि क्षेत्रों का दौरा किया। गंभीर नदी के पास ग्राम नलव खाणौती, छानखेड़ी, ग्राम गोसा, देवास रोड, मक्सी रोड, ग्राम सोलंग, उन्हेल रोड दौरा कर अवैध उत्खनन की जानकारी ली। इसी दौरान हिंदू महासभा और गोरक्षा न्यास ने निगरानी समिति का गठन किया। समिति द्वारा हफ्ते में दो बार इन सभी जगह जाकर अवैध खनन के बारे में पता किया जाएगा। यदि अवैध खनन दिखाई दिए तो प्रशासन को आगाह किया जाएगा। तब भी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भारत युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोरक्ष न्यास के संस्थापक मनीष सिंह चौहान, सुरेंद्र यादव, नंदराम मालवीय, हरि माली, सोनू यादव आदि उपस्थित थे।
हिंदू महासभा गोरक्षा न्यास ने किया गंभीर नदी का दौरा