इंश्योरेंस एसोसिएशन के 10 वें महासम्मेलन में उज्जैन से भी रवाना हुए 34 सदस्य

इंश्योरेंस एसोसिएशन के 10 वें महासम्मेलन 


में उज्जैन से भी रवाना हुए 34 सदस्य


 


- जबलपुर में शामिल होंगे सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली में


 


उज्जैन। सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के 23 से 26 नवंबर तक जबलपुर में आयोजित 10 वें महाअधिवेशन में शामिल होने से उज्जैन से भी शुक्रवार की शाम 34 लोगों का दल नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से शाम 7 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुआ।


इंदौर मंडल के संयुक्त सचिव प्रशांत सोहले ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर मंडल के महामंत्री कामरेड अजीत केतकर, इंदौर मंडल के संयुक्त सचिव अनिल कुरेल सहित 34 सदस्यों का दल महासम्मेलन में भाग लेने हेतु यहां से रवाना हुआ। उज्जैन स्टेशन पर कामरेड अनिल सुरवाड़े के नेतृत्व में उज्जैन की तीनों शाखाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दल का स्वागत किया। महासम्मेलन का उद्घाटन कामरेड प्रभात पटनायक भारत के प्रख्यात अर्थशास्त्री द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि कामरेड अमानुल्लाह खान होंगे। इस दौरान विशाल रैली का आयोजन भी किया जाएगा जिसके जरिए उदारीकरण, निजीकरण, महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, सरकार की जनविरोधी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों, सार्वजनिक क्षेत्र की वित्तीय संस्थाओं सहित राष्ट्रीय कृत बीमा उद्योग की सुरक्षा की मांग की जाएगी। इन सब विषयों पर महाधिवेशन में भी प्रमुखता से चर्चा कर आगामी गतिविधियों को लेकर निर्णय लिए जाएंगे।