कैची मारकर किया घायल पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
उज्जैन दोस्तों के साथ चाय की होटल पर खड़े युवक को चाय ना पिलाने की बात पर गुस्सा होकर कैंची से हमला कर दिया
देवास गेट थाने के प्रधान आरक्षक दयाशंकर ने बताया कि हीरामल की चाल में दोस्तों के साथ खड़े होकर त्रिलोक पिता सुंदरलाल 27 वर्ष क्षेत्र की होटल पर खड़ा था उसी दौरान सागर उर्फ नाना पिता मोहन बेरवा वहां पहुंचा और त्रिलोक से चाय पिलाने की मांग कर दी त्रिलोक के चाय पिलाने से मना करने पर सागर को गुस्सा आ गया और उसने वही दुकान पर रखी कैची से त्रिलोक पर हमला कर दिया त्रिलोक ने जब अपना बचाव किया तो जी उसकी जांघ पर लगी जिससे वह जख्मी हो गया वहीं मौजूद लोगों ने त्रिलोक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं पुलिस ने सागर के खिलाफ 324 294 506 धारा का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी
कैची मारकर किया घायल पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज उज्जैन दोस्तों के साथ चाय की होटल पर खड़े युवक को चाय ना पिलाने की बात पर गुस्सा होकर कैंची से हमला कर दिया