केबिनेट मीटिंग में मिल मजदूरों के भुगतान पर चर्चा की मांग
उज्जैन। श्रम शिविर कोयला फाटक पर बिनोद मिल्स संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक में 7 दिसंबर को उज्जैन में होने वाली केबिनेट मीटिंग में बिनोद मिल्स मजदूरों के भुगतान का विषय रखने की मांग उठी, साथ ही जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि मजदूरों को मुख्यमंत्री से मिलवाया जाए।
हरिशंकर शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए होने वाली केबिनेट की मीटिंग में उज्जैन औद्योगिक विकास पर चिंतन करने पर बल दिया। मुख्य वक्ता ओमप्रकाश भदौरिया ने महाकाल की नगरी उज्जैन में 7 दिसंबर को होने वाली प्रदेश शासन की केबिनेट मीटिंग में उज्जैन के बिनोद मिल्स मजदूरों के भुगतान का विषय रखने की मांग की। भदौरिया ने बताया कि उच्चतम न्यायालय में निर्णय होने के 9 माह बाद भी शासन भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है, प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को भी ज्ञापन दिया गया। संतोष सुनहरे ने उज्जैन जिला प्रशासन से मांग की है कि मजदूरों को मुख्यमंत्री से मिलवाने में सहयोग करें ताकि होने वाली केबिनेट मीटिंग में मजदूरों के भुगतान का मामला निपट सकें। इस अवसर पर रशीद भाई, प्रद्योत चंदेल, रामनारायण कुवाल, शंकरलाल वाडिया ने भी संबोधित किया।