लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन २४ व २५ को उज्जैन। भारतीय चित्र साधना के मार्गदर्शन में उज्जैन में लघु फ़िल्म महोत्सव का वृहद् आयोजन 24 एवं 25 नवम्बर को विक्रम कीर्ति मंदिर में किया जाएगा।
लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन २४ व २५ को

उज्जैन। भारतीय चित्र साधना के मार्गदर्शन में उज्जैन में लघु फ़िल्म महोत्सव का वृहद् आयोजन 24 एवं 25 नवम्बर को विक्रम कीर्ति मंदिर में किया जाएगा।

उद्घाटन 24 नवम्बर को 10 बजे अशोक सोहनी संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र एवं राकेश मित्तल राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय चित्र साधना करेंगे। पश्चात चयनित फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद ख्यात फ़िल्मी निदेशक राजेश राठी द्वारा चर्चा का सत्र रहेगा। इसी दिन संध्या के सत्र में श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अगले दिन 25 नवम्बर को ग़ैर प्रतियोगी फ़िल्मों का प्रदर्शन होगा एवं क्रिएटिविटी गुरु मुंबई के पुनीत भटनागर द्वारा युवा फ़िल्मकारों को मार्गदर्शन दिया जाएगा एवं दोपहर पश्चात सुप्रसिद्ध लेखक एवं गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा 'सिनेमा की भाषा.. भाषा का सिनेमाÓ विषय पर संवाद किया जाएगा। सायंकाल समारोह में सुप्रसिद्ध लेखक एवं गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा फिल्मों को पुरस्कृत व अवॉर्ड प्रदान किए जाएँगे। आयोजन के प्रवक्ता एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी भूषण भट्ट ने बताया कि यह उज्जैन में पहला आयोजन है एवं इसका उद्देश्य क्षेत्र में फ़िल्म निर्माण हेतु अधोसंरचना का विकास करना एवं युवाओं को फ़िल्म निर्माण हेतु प्रोत्साहित करना भी है।