नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए उज्जैन के तैराक दिल्ली रवाना


उज्जैन। 65वीं नेशनल स्कूल गेम स्विमिंग चैंपियनशिप (एसजीएफआई) नई दिल्ली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग कॉम्प्लेक्स, तालकटोरा पर 18 से 22 नवंबर तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व उज्जैन जिले से बालिका वर्ग में नव्या तिवारी एवं बालक वर्ग में हर्ष तिवारी, यश तिवारी और केशव यादव करेंगे। यह जानकारी तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने देते हुए बताया कि इस वर्ष उज्जैन जिले से 4 तैराकों का राष्ट्रीय तैराकी स्पर्धा के लिए मध्यप्रदेश से चयन हुआ है। १७ नवम्बर को तैराकों का दल नई दिल्ली के लिए मालवा एक्सप्रेस से रवाना हुआ। इस अवसर पर खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राजोरिया, उज्जैन जिला ट्रेथलान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र वशिष्ठ, तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय तैराक दिलीप जोशी, तैराकी संघ के सचिव हरीश शुक्ला, माधव क्लब के सचिव कैलाश माहेश्वरी, राजेंद्र सिंह चौहान, पैरा ओलंपिक तैराक अजय राजपूत, आनंद पारीक, विनोद चौरसिया, संतोष सोलंकी, शिव तिवारी, आर्यन राजपूत आदि ने रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होकर उज्जैन टीम के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


संलग्र चित्र- स्विमिंग