नुक्कड़ नाटक, रैली के जरिये दे रहे जल संरक्षण का संदेश
पीएचई की एचआरडी, आईसीसी गतिविधियों का शुभारंभ, आम जन को पानी बचाने, शुध्द पानी पीने की दी समझाईश
उज्जैन। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग की एचआरडी और आईसीसी गतिविधियों का शुभारंभ देवास रोड़ स्थित दताना मताना से हुआ। इसके तहत नुक्कड़ नाटक, रैली, गीत नाटिका, लेखन, पब्लिक अनाउंसमेंट, दीवार लेखन के जरिये आमजन को जल संरक्षण के तहत जल बचाने एवं स्वच्छ जल का उपयोग करने के बारे में समझाईश दी जाएगी।
समग्र चेतना ग्राम उत्थान महिला कल्याण समिति डायरेक्टर स्वाती फटाले के निर्देशन में प्रारंभ हुई पीएचई एचआरडी ओर आईईसी गतिविधियों के शुभारंभ अवसर पर कार्यपालन यंत्री एसके धारीवाल, सहायक यंत्री निधि मिश्रा, उपयंत्री विनोद बागड़ी, डीके श्रीवास्तव, जिला सलाहकार मनोरमा शर्मा, भगवती, विकास खंड समन्वयक संदीप मालवीय मौजूद रहे तथा मार्गदर्शन दिया। संस्था की रत्ना शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय पेयजल ग्रामीण योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए उज्जैन तहसील के चिन्हित ग्रामों में जल संरक्षण के तहत जल बचाने, पानी स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी दी साथ ही नल जल योजना का प्रचार करने का कार्य किया जा रहा है। प्रारंभ में उज्जैन तहसील दताना, मताना, मुंजाखेड़ी, द्वारकाधीश पिपलोदा, पंथ पिपलई व अन्य स्थानों पर गतिविधियां की गई। यह गतिविधि पूरे जिले में होगी।
नुक्कड़ नाटक, रैली के जरिये दे रहे जल संरक्षण का संदेश पीएचई की एचआरडी, आईसीसी गतिविधियों का शुभारंभ,