प्राधिकरण में एनओसी, फ्रीहोल्ड, भूखंड निरस्तीकरण में आ रही समस्याएं
बिल्डर, ब्रोकरों के साथ प्राधिकरण के उपभोक्ता 26 नवंबर को अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को देंगे ज्ञापन
उज्जैन। उज्जैन विकास प्राधिकरण में आ रही सहमति पत्र (एनओसी), फ्रीहोल्ड एवं भूखंड निरस्तीकरण जैसी प्राधिकरण उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्राधिकरण के उपभोक्ताओं, समस्त बिल्डर एवं ब्रोकरों द्वारा 26 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे उज्जैन विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्राधिकरण अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
उक्त निर्णय महाकाल प्राॅपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सुनील मेहता द्वारा की गई। समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मौजूदगी में प्राधिकरण के उपभोक्ताओं को आ रही परेशानियों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान जितेन्द्रसिंह चैहान, महेन्द्र जैन, राजू चतवानी, शैलेन्द्रसिंह ठाकुर, हरीश डांगी, संजय गुप्ता, हेमंत आगरकर, इमरान देहलवी, संजय सलूजा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में एकमत से निर्णय लिया कि समस्याओं के निराकरण हेतु प्राधिकरण अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मुलाकात की जाए तथा उन्हें इनसे परिचित कराया जाए।
प्राधिकरण में एनओसी, फ्रीहोल्ड, भूखंड निरस्तीकरण में आ रही समस्याएं