प्रतिदिन चक्काजाम से मुक्ति के लिए कलेक्टर को ज्ञापन

उज्जैन। पुष्पा मिशन अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले व अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों के वाहन अस्पताल के बाहर सड़क के दोनों किनारों पर रहवासी मकानों के सामने ही खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे स्कूल के बच्चों व अभिभावकों को आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है तथा बार-बार इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनती है।
इन परेशानियों को लेकर आजाद नगर विकास समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि आजाद नगर के रहवासियों द्वारा पुष्पा मिशन अस्पताल प्रशासन, नगर के यातायात विभाग व राज्य शासन को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा अनुरोध भी किया गया, परन्तु स्थिति नहीं सुधरी। ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से माँग की गई कि पार्किंग हेतु अस्पताल में ही आवश्यक व्यवस्था की जाए। अस्पताल में इस हेतु पर्याप्त स्थान है। स्मार्ट किड्स, फ्यूचर किड्स व कॉन्वेंट स्कूल के छूटने के समय एवं अस्पताल के समय (ओ.पी.डी. समय) पार्किंग व्यवस्था देखने के लिए २ अतिरिक्त गार्ड की नियमित व्यवस्था गेट नं. १ व २ पर की जाए।
पार्किंग सुचारू करने के लिए 2 पुलिस मेन नियमित लगाए जाएं। अस्पताल के बाहर लगने वाले फल, चाय आदि ठेलों को कड़ाई से प्रतिबंधित किया जाए। इन्हें परिसर बाउंड्री से अस्पताल की बायीं ओर बाहर ऋषिनगर की सड़क पर बनी फुटपाथ पर स्थानान्तरित किया जा सकता है। चर्च से लेकर ऋषिनगर टी तक एक तरफा आवागमन भी किया जा सकता है।