पुलिस ने किया खुलासा- सुखविंदर ने  एक लाख में सुपारी देकर करवाई थी हत्या

Mysitinews





उज्जैन। स्वाति भट्ट की मौत के मामले में उज्जैन पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है बताया जाता है कि स्वाति भट्ट की हत्या गई थी और इस हत्या को उसके प्रेमी ने सुपारी देकर इंदौर के बदमाशों से करवाई थी इस हत्या को दुर्घटना का रूप दिया गया था लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि युवती की हत्या हुई है पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड प्रेमी सुखविंदर खनूजा निवासी नई सड़क सहित मैजिक चालक को गिरफ्तार किया है तथा एक महिला सहित चार अन्य आरोपी भी  शामिल है जो फरार बताए जा रहे हैं पुलिस उनकी भी तलाश कर रही आज दोपहर इस मामले का एसपी सचिन अतुलकर ने कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता लेकर खुलासा किया एसपी अतुलकर ने बताया कि 15-11-2019 को भागसी पुरा निवासी स्वाति पिता श्यामसुंदर भट्ट उम्र 30 वर्ष की चिंतामन पर इनर रिंग रोड पर दुर्घटना में मौत हो गई थी। पुलिस को पता चला था कि स्वाति भट्ट की जहां दुर्घटना हुई थी उसी के नजदीक ढाबा संचालित करने वाले सुखविंदर खनूजा से मिलने गई थी। यह पुलिस को यहाँ यह भी पता चला कि स्वाति भट्ट  ढाबा संचालक सुखविंदर खनूजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते पूर्व में ढाबा संचालक के खिलाफ महिला ने थाने में प्रखंड दर्ज करवाया था उसी के बाद से दोनों में अनबन चल रही थी जब पुलिस को यह पता चला तो पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और युवती के शव का डॉक्टरों की पैनल ने वीडियोग्राफी के जरिए पोस्टमार्टम किया तथा पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की व जिस वाहन से दुर्घटना हुई थी उसके चालक को कड़ी पूछताछ की तो पूरा मामला हत्या में तब्दील हो गया।


स्वाति भट्ट मौत मामला- प्रेमी सुखविंदर बोला मोबाइल युवती के भाई के पास....मैजिक चालक ने पुलिस को बताया कि चिंतामन रोड पर ढाबा संचालित करने वाले सुखविंदर खनूजा पिता सुरेंद्र सिंह खनूजा निवासी नई सड़क ने उसे ₹1 लाख में स्वाति भट्ट को मारने की सुपारी दी थी जिसमें पहली किस्त ₹20 हजार सुखविंदर ने दिए थे बाकी के पैसे हत्या के बाद दे दिए गए। इस हत्याकांड में  एक महिला आरोपी उमा पति पंकज शर्मा निवासी गांधीनगर इंदौर सहित संजय पिता रामरतन धुर्वे समीर उर्फ मोशिन खान निवासी नीमच भी शामिल है जो फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने मैजिक भी जप्त कर ली है। इस हत्याकांड के मामले में जितने भी आरोपी पकड़े गए है उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं तथा इस हत्या को ढाबा संचालक इंदौर के बदमाशों को सुपारी देकर हत्या करवाई थी जिसका उज्जैन पुलिस कप्तान सचिन अतुलकर ने प्रेस वार्ता लेकर खुलासा किया है।