श्रीमंत शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण हुआ


उज्जैन।  नगर निगम द्वारा 18 लाख की लागत से बनवाई गई श्रीमंत शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण नगर निगम प्रागण में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
 महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता और विधायक श्री पारस जैन, महाराष्ट्र समाज के वरिष्ठ श्री विवेक जोशी, श्री मुकेश शिंदे, श्रीमती रेखा कदम, श्री अनिल गावड़े, श्री अनिल शिंदे, भुषण नाईक के आतिथ्य में सम्पन्न हुए समारोह में महाराष्ट्र समाज के सेकड़ों नागरिक सम्मिलित हुए।  आरंभ में महापौर सहित अतिथियों ने शिलालेख अनावरण किया तथा महपौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने श्रीमंत शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, श्री विवेक जोशी ने शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन उपनेता पक्ष श्रीमती राजश्री जोशी ने तथा आभार एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान ने माना।
 समारोह में एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती गीता चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री मांगीलाल कड़ेल, पार्षद श्रीमती शैफाली राव, श्रीमती लील वर्मा, श्रीमती प्रेमलता बैण्डवाल, श्रीमती रिंकू बैलानी, श्रीमती नीशा सेंगर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।