थाना लीमा चौहान पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
अवैध हथियार पिस्टल एवं कट्टा सहित चोरी की 5 मोटरसाइकिल भी बरामद
राजगढ़ l जिले में लूट, डकैती, नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा प्रकरणों में लगातार मॉनिटरिंग कर विशेष निर्देश जिले के थाना प्रभारियों को दिए जा रहे हैं जिसके तारतम्य में नकबजनी की वारदात घटित करने की योजना बनाते थाना लीमा चौहान की पुलिस ने चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
मामला थाना लीमा चौहान क्षेत्र का होकर ग्राम जयनगर जोधाना खेड़ी का है जहां एक शातिर बदमाश के खेत में बनी टापरी में कुछ अन्य बदमाश मिलकर नकबजनी की की योजना बनाते पुलिस के हाथ लग गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर श्री पदम सिंह बघेल के सतत मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लीमा चौहान श्री मुजाल्दे एवं उनकी टीम ने आरोपी गणों को हथियारों के साथ रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
थाना लीमा चौहान प्रभारी श्री अर्जुन सिंह मुजाल्दे को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश ग्राम जयनगर जोधाना खेड़ी के राम कैलाश दांगी के खेत पर बनी टापरी में पार्टी कर रहे और चोरी करने की योजना बना रहे हैं सूचना पर दिनांक 23 एवं 24/11/2019 की दरमियानी रात तत्काल कार्रवाई कर थाना प्रभारी लीमा चौहान ने दबिश देने हेतु पुलिस बल की अलग-अलग 3 टीम तैयार की और मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई पुलिस ने जैसे ही टापरी के आस पास घेराबंदी कर मकान में दबिश दी तो वहां नजारा कुछ और ही था, मौके पर आरोपी रामचंद्र पिता मांगीलाल जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम पनाला थाना नलखेड़ा जिला आगर, राजू पिता रंगलाल कंजर उम्र 22 साल निवासी ग्राम बामन देवरिया थाना नागेश्वर उन्हेल जिला झालावाड़ राजस्थान, पंकज पिता सिद्धनाथ धाकड़ उम्र 23 साल निवासी ग्राम सेमली थाना नलखेड़ा जिला आगर एवं प्रकाश पिता लक्ष्मण मालवीय उम्र 23 साल निवासी जयनगर जोधाना (खेड़ी) थाना लीमा चौहान राजगढ़ के आपस में बातचीत कर रहे थे और नकबजनी करने की योजना बना रहे थे आरोपी गणों को मौके पर ही धर दबोचा गया ।
आरोपियों के कब्जे से तीन देसी कट्टे 315 बोर एवं 23 कारतूस सहित एक पिस्टल जप्त की गई, साथ ही चोरी की चार मोटरसाइकिल एवं नकब लगाने के औजार तथा एक फरसी भी आरोपी गणों से जप्त की गई तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटनाओं की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड एक अन्य आरोपी राम कैलाश दांगी पिता गोवर्धन दांगी निवासी जय नगर जोधान (खेड़ी) का अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया पुलिस टीम ने आरोपी को तलाश करने का काफी प्रयास किया जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जल्द ही आरोपी रामकैलाश भी सलाखों के पीछे होगा।
आरोपी रामकैलाश ही घटना की योजना बनाने के लिए अलग-अलग स्थानों से शातिर बदमाशों को अपने खेत पर पार्टी के लिए बुलाता था जहां योजना बनाकर यह शातिर चोरों की गैंग घटना को अंजाम देती थी यही नहीं रामकैलाश ने जिले के कई थाना क्षेत्रों से ट्रैक्टर एवं बोलेरो चोरी करवाई हैं उक्त चोरी गई बोलेरो व ट्रैक्टर के लिए वह फिरौती की मांग करता था और फिरौती मिलने पर किसी अनजान रास्ते पर वाहनों को छोड़ दिया जाता था, अन्य आरोपियों ने ऐसी कई घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना लीमा चौहान में अपराध क्रमांक 201/19 धारा 399,402 भादवि एवं अवैध शस्त्र रखने के लिए 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है अन्य फरार आरोपी रामकैलाश दांगी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है इसके अलावा थाना लीमा चौहान के अपराध क्रमांक 199/19 धारा 379 भादवि में आरोपी रामचंद्र गुर्जर व आरोपी पवन धाकड़ से एक मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की गई है जिसकी कीमत ₹20000 रुपये है।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी लीमा चौहान श्री अर्जुन सिंह मुजाल्दे एवं उनकी टीम में परि. उनि. अमित त्यागी, सहायक उप निरीक्षक सुनील तंतवाय, प्रधान आरक्षक 134 आनंदीलाल भिलाला, प्रधान आरक्षक 172 मानसिंह खराड़ी, आरक्षक 328 रमेश चंद्र वर्मा, आरक्षक 722 प्रकाश भिलाला, आरक्षक 220 दीपक मीणा, सैनिक 45 घीसालाल, सैनिक 159 भारत वर्मा व आरक्षक चालक 534 अभय राज रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।