चांदी की करताल लिए राम भक्ति में लीन बाल हनुमान कोलकाता की पोशाक धारण की गई, हनुमान अष्टमी पर आज 11 हजार लड्डूओ का महाभोग 
चांदी की करताल लिए राम भक्ति में लीन बाल हनुमान

कोलकाता की पोशाक धारण की गई, हनुमान अष्टमी पर आज 11 हजार लड्डूओ का महाभोग

उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर 200 घंटे से सतत रामायण की चौपाइयां गूंज रही है। हनुमान अष्टमी पर्व के चलते बाबा का राम भक्ति स्वरूप में अनूठा श्रंगार किया गया। चांदी की करताल लिए बाल हनुमान भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। उनके सम्मुख रामचरितमानस भी रखी गई। कोलकाता के साटन सिल्क की पोषाक बाबा को धारण की गई। साथ ही रत्नजड़ित आभूषण से बाबा को श्रृंगारित किया गया।  गुरुवार सुबह 9ः00 बजे बाबा को 11000 लड्डुओं का महाभोग लगेगा व प्रातः कालीन आरती होगी। संध्या 7ः00 बजे मुख्य आरती व महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन होगा। 

मंदिर के पुजारी पं. सुलभ शान्तु गुरू ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रांगण स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ किया जा रहा था। जिसकी पूर्णाहुति हनुमान अष्टमी पर होगी। बाद में भंडारे का आयोजन होगा। बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल ने सभी धर्म प्राण जनता से महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।