नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर काँग्रेस की नीतियाँ पूरे देश के सामने उजागर हो गई , तुष्टिकरण की राजनीति मे कॉंग्रेस और इतना गिर गयी है की पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों के प्रति उसकी मानवीय संवेदना तक खत्म हो गई है ! मोदी विरोधी मानसिकता के चलते कॉंग्रेस इतनी विचार शून्य हो गयी है की इस देश मे हर उस बात का विरोध करने पर आमादा है जो राष्ट्रहित मे हो ! ये बात उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजीया ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन के दौरान कही !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार हाल ही मे दोनों सदन मे स्वीकृत बिल जो की अब नागरिकता संशोधन कानून का रूप ले चुका है को प्रदेश मे लागू नहीं करने विरोध मे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश मे सभी जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया , इसी तारतम्य मे उज्जैन भाजपा जिला द्वारा भी जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला की अगुवाई मे सेकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा गया !
आंदोलन को संबोधित करते हुए सांसद श्री फिरोजीया ने कहा की कॉंग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां अपनी राजनैतिक हितों की पूर्ति के लिए इस देश की जनता और खासकर देश के अल्पसंख्यक भाइयों को बरगलाने का प्रयास कर रही है , जबकि देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सदन की कार्यवाही के दौरान कई बार ये स्पष्ट किया है ये बिल किसी की नागरिकता छिनने के लिए नहीं है अपितु नागरिकता प्रदान करने के लिए है , इस देश की नागरिकता लिए किसी भी अल्पसंख्यक भाई को ये बिल प्रभावित नहीं करता है ! श्री फिरोजीया ने प्रदेश के मुखिया कमलनाथ पर तुशीतकारण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा की आप ने संविधान नहीं पड़ा खुद बाबा साहब ने धर्म के नाम पर प्रताड़ित किए जाने वाले पड़ोसी देश के अल्पसंख्यको की हर संभव मदद करने की बात कही थी तो क्या आज काँग्रेस बाबा साहब के सिद्धांतों से भी ऊपर हो गयी है ?
नागरिकता प्रदान करना केंद्र के अधिकार मे है राज्य के नहीं - डॉ चिंतामणि मालवीय
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून का विरोध काँग्रेस ने एक बार पुनः अपनी असंवेधानिक सोच और प्रकृति को पूरे देश के सामने उजागर करने का कार्य किया है ! जो बिल पूरी लकतांत्रिक व्यवस्था से पास हुआ , लोकतान्त्रिक तरीके से चुने गए जनप्रतिनिधियों ने पास किया और लोकतान्त्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार ने दोनों सदनों मे पास किया तत्पश्चात लोकतान्त्रिक तरीके से ही इस बिल ने कानून की शक्ल ली परंतु इस के बावजूद भी काँग्रेस द्वारा इस कानून का विरोध करना इस देश के समूचे लोकतान्त्रिक ढांचे का अपमान है ! डॉ मालवीय ने प्रदेश के मुखिया कमलनाथ को समझाइश देते हुए
की आपने संविधान ठीक ढंग से नहीं पड़ा है नागरिकता देने या ना देने का अधिकार केंद्र का है ना की प्रदेश सरकार का , इसे मध्यप्रदेश मे नहीं लागू करने की बात कर के आप सिर्फ और सिर्फ इस बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हो , जिससे आपकी तुष्टीकरण की मानसिकता उजागर हो रही है !
शरणार्थियों की नागरिकता का जीवंत उदाहरण है डॉ मनमोहन सिंह - श्री सीसोदिया
प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सीसोदिया ने कहा की ये बिल हमारे घोषण पत्र का हिस्सा है जो की इस देश के महत्वपूर्ण आवश्यकताओं मे से एक है , हमारे घोषण पत्र मे ये स्पष्ट था की हम 1955 के नागरिकता कानून मे परिवर्तन कर नागरिकता संशोधन कानून बनाएँगे जो इस देश की चुनी हुई सरकार ने लोकतान्त्रिक तरीके से इस संकल्प को पूर्णता प्रदान की ! श्री सीसोदिया ने कहा की कॉंग्रेस पार्टी ने प्रारम्भ से ही इस देश की जनता को भ्रूमित करने का असफल प्रयास किया है , इस बिल का विरोध करते करते कॉंग्रेस ये क्यों भूल जाती है की 1947 के बाद श्री जवाहर लाल नेहरू ने भी उस वक्त के शरणार्थियों को गले लगाया था जिसका जीवंत उदाहरण इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह है ऐसे मे सिर्फ राजनैतिक हितों की पूर्ति मातृ के लिए इस कानून का विरोध करना कॉंग्रेस के दोहरेपन को दर्शाता है ! श्री सीसोदिया ने काँग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा की कमलनाथ जी आपने और आपकी पार्टी ने इस बात का विरोध उस वक्त क्यों नहीं किया अगर ये उस वक्त सही था तो आज गलत कैसे हो गया ? मध्यप्रदेश की जनता ये जानना चाहती है !
हर माह दीपावली मनवा रही है मोदी सरकार - श्री बोरमुंडला
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहदुर सिंह बोरमुंडला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने इतनी तेज़ गति के साथ कार्य किए हैं की देश मे हर माह दिवाली मनाई जा रही है फिर वो महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने वाला तीन तलाक हो , धारा 370 हो , सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया राममन्दिर का निर्णय हो या फिर ये नागरिकता संशोधन कानून हो इस देश की 130 करोड़ जनता हर माह उत्सव मना रही है परंतु इस दीपोत्सव के दीयों को बुझाने का कार्य कॉंग्रेस पार्टी कर रही है ! श्री बोरमुंडला ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा की ये कानून भारत की मानवीयता को विश्व पटल पर अंकित करने वाला है ! इस अवसर पर श्री श्याम बंसल , श्री अनिल जैन कलुहेड़ा , श्री अशोक प्रजापत , डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान , श्री सोनू गेहलोत सहित कई वरिष्ठ नेतागणों ने भी आंदोलन मे उपस्थित कार्यक्रताओं को संबोधित किया !
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महपौर श्रीमती मीना जोनवाल ,श्री जगदीश अग्रवाल , श्री प्रदीप पांडे , श्री ओम जैन , श्री दिलीप शेखावत मण्डल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी , श्री जितेंद्र कुमावत , श्री राजकुमार बंसीवल श्री राजेंद्र झालानी , श्री अशोक कटारिया , श्री ओम अग्रवाल , श्री संजय अग्रवाल , श्री महेंद्र रघुवंशी , श्री दिनेश जाटवा , श्री पंकज चौहान , श्री मुकेश टटवाल , श्री विशाल रजोरीया , युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अमेय आप्टे , श्रीमती रजनी उपाध्याय , श्री चंद्रविजय सिंह चौहान , श्री शिवेंद्र तिवारी , श्री रामेश्वर दुबे , सहित नगर पदाधिकारी एवं पार्षदगण सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता शामिल हुए !
आंदोलन सभा का संचालन श्री सुरेश गिरि ने किया !