केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल  करेंगी मेगा फूड पार्क का उद्घाटन

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल  करेंगी मेगा फूड पार्क का उद्घाटन



केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल दिनांक 05 दिसंबर 2019 (गुरुवार) को देवास जिले के बिन्जाना ग्राम में निर्मित मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली भी उपस्थित रहेंगे। स्थानीय सांसद श्री महेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। लगभग 51 एकड़ भूमि में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बने मेगा फूड पार्क से लगभग 5 हजार रोजगार के अवसर स्थानीय लोगों को प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मजबूती प्रदान करने की दिशा में लगातार अग्रसर है ताकि कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हो सके और यह किसानों की आय दुगनी करने में बड़ा योगदान दे सके।