किराना व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग कानड़। देर रात्रि 9:00 बजे के लगभग झंडा चौक माताजी चौराहा पर

किराना व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग


कानड़। देर रात्रि 9:00 बजे के लगभग झंडा चौक माताजी चौराहा पर मां बिजासन किराना स्टोर के संचालक सुनीलचौहान पर अज्ञात बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर घायल किया। वही अज्ञात बदमाश फायर कर भाग निकले घायल सुनील को तुरंत उपचार के लिए ले गए।पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की, लोगों में दहशत का माहौल हो गया। देखते ही देखते झंडा चौक पर भीड़ लोगों की लग गई।लोगों का कहना है कि इस प्रकार से कोई व्यापारी सुरक्षित नहीं है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर जांच कर रही थी।