मुख्यमंत्री की मंशा उच्च क्वालिटी का भोजन मिले तीर्थ यात्रियों को
ठेकेदार ने खराब खाना दिया, कांग्रेस नेता नरेन्द्र कछवाय करेंगे मुख्यमंत्री से शिकायत
उज्जैन। बुधवार को वैष्णोदेवी रवाना हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में यात्रियों को ठेकेदार द्वारा खराब खाना दिये जाने की शिकायत सामने आई है। मामले में कांग्रेस नेता नरेन्द्र हुकुमचंद कछवाय द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व विधायक डाॅ. बटुकशंकर जोशी को अवगत कराकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से शिकायत की जाएगी।
नरेन्द्र कछवाय ने बताया कि मुख्यमंत्री यात्रा के तहत वैष्णो देवी गए तीर्थ यात्रियों को ठेकेदार द्वारा उच्च क्वालिटी का खाना नहीं दिया गया। यात्रा पर रवाना हुए यात्रियों को जब भोजन दिया गया तो यह बात सामने आई। यात्रियों ने शिकायत की कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा तीर्थ यात्रियों को 120 रूपये थाली के हिसाब से उत्तम भोजन प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं जबकि ठेकेदार द्वारा जो भोजन यात्रियों को दिया गया वह 40 रूपये थाली के हिसाब का है। नरेन्द्र कछवाय ने बताया कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को कर ठेकेदार के विरूध्द कार्रवाई की मांग की जाएगी ताकि तीर्थ यात्रियों को उच्च क्वालिटी का भोजन मिले।
मुख्यमंत्री की मंशा उच्च क्वालिटी का भोजन मिले तीर्थ यात्रियों को