निगम ने शासन की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाया -  महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल


उज्जैन: नगर निगम ने शासन की जनहितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों को शहर के आम नागरिकों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित किया है। हम जनहित में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
    यह बात महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कही। आप ग्राण्ड होटल पर आयोजित शहरी आजीविका मेले की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं। आयोजन में अपने आरंभिक उद्बोधन में एमआईसी सदस्य डाॅ. योगेश्वरी राठौर ने निगम द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला।
    मुख्यअतिथि नेताप्रतिक्ष श्री राजेन्द्र वशिष्ठ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनहित में बहुत अच्छे कार्य कर रही है। इन कार्यो और कार्यक्रमों से शहरवासी भी लाभान्वित हों इस हेतु नगर निगम को प्रयास करना चाहिए।
    निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत की विशेष उपस्थिति में आयोजित समारोह में स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 153 हितग्राहियों को लगभग राशि रूपये 2 करोड़ के ऋण उपलब्ध कराए गए, कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत 1500 हितग्रायिों के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये गए पूर्व से संचालित प्रशिक्षण के हितग्राहियों को ड्रेस, टूलकिट एवं आईडी कार्ड वितरित किये गए तथा          स्व सहायता समूह अन्तर्गत प्रत्येक समूह को 10000 के मान से 9 लाख 30 हजार निधि का वितरण तथा 40 स्व सहायता समूह हो राशि रूपये 49 लाख 76 हजार का बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराए गए।
    भोपाल से नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के उद्बोधन का सीधा प्रसारण समारोह स्थल पर दिखा गया। समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी द्वारा किया गया।
    इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती गीता चैधरी, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद श्री आत्माराम मालवीय, श्रीमती रिंकू बैलानी, श्री हिम्मतसिंह देवड़ा, श्रीमती सपना सांखला, श्री जफर एहमद सिद्धिकी, श्रीमती प्रमिला मीणा, श्रीमती प्रेमलता बैण्डवाल, श्री रहीमशाह लाला उपस्थित रहे।