प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने बड़नगर में बाबा अंबेडकर के प्रतिमा स्थल का भूमि पूजन किया
उज्जैन 8 दिसंबर । प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान बड़नगर के संगम चौराहे पर डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की बनाई जाने वाली प्रतिमा के स्थल का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर बड़नगर विधायक श्री मुरली मोरवाल, विधायक श्री रामलाल मालवीय, विधायक श्री महेश परमार, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री एसएल सूर्यवंशी, श्री गौतम पाटिल, श्री जी एल गुवारिया, श्री महेश विरोलिया, श्री आर एल परमार एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।