ठेका बदल जाने से महाकाल मंदिर में सेवा दे रहे कर्मचारियों पर बेरोजगारी का संकट

ठेका बदल जाने से महाकाल मंदिर में सेवा दे रहे कर्मचारियों पर बेरोजगारी का संकट
शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने की मांग, श्री महाकालेश्वर मंदिर में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियों को ही रखे नई कंपनी-मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा एजेंसी का ठेका समाप्त हो जाने तथा नई कंपनी द्वारा दूसरे लोगों को रखने की बात सामने आने से पिछले 5 वर्षों से सुरक्षा की जिम्मेदारी वहन कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर बेरोजगार होने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने नई कंपनी से पूर्व से सेवा दे रहे कर्मचारियों को ही रखने की मांग की है ताकि उनके परिवार पर बेरोजगारी का संकट खड़ा न हो। 
दरअसल श्री महाकालेश्वर मंदिर में सिक्यूरिटी गार्ड हेतु आउटसोर्स कर्मचारियों के नवीन ठेका कंपनी एसआईएस कंपनी द्वारा ठेका लिया गया है। पूर्व से कार्यरत थर्ड आई सिक्यूरिटी की अवधि पूर्ण हो चुकी है। उक्त प्रकरण में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने कहा कि पूर्व से कार्यरत कर्मचारी को ही मंदिर में रखा जाए। रवि राय ने कहा कि जो गार्ड 5 वर्षों से कार्यरत है उन्हें यदि हटा दिया गया तो वर्तमान में वे बेरोजगार हो जाएंगे। पूर्व से कार्यरत सिक्यूरिटी गार्डों के संबंध में रवि राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।