उज्जैन। श्री ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरी पीठाधिश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज 7 दिसंबर को उज्जैन आएंगे। महाराजश्री के सानिध्य में यहां कई कार्यक्रम होंगे।

गोवर्धनमठ के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद 


सरस्वती महाराज 7 दिसंबर को उज्जैन आएंगे


 


फोटो –


 


उज्जैन। श्री ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरी पीठाधिश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज 7 दिसंबर को उज्जैन आएंगे। महाराजश्री के सानिध्य में यहां कई कार्यक्रम होंगे। 


मध्यप्रदेश आदित्य वाहिनी के पंडित अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसंबर को प्रात: 6.30 बजे महाराजश्री इन्दौर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन से उज्जैन पधारेंगे। रेलवे स्टेशन पर उनकी भक्तों द्वारा अगवानी की जाएगी। 7 दिसंबर  को ही प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक महाराजश्री के सानिध्य में हरसिद्धि धर्मशाला में संगोष्ठी होगी। 8 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हरसिद्धि धर्मशाला में संगोष्ठी होगी व गीता जयंती के अवसर पर इसी दिन शाम 5 से 7 बजे तक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के महाकाल प्रवचन हॉल में महाराजश्री के विशेष प्रवचन होंगे। 9 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हरसिद्धि धर्मशाला में संगोष्ठी। 9 दिसंबर को मध्यान्ह में महाराजश्री इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे। आदित्य वाहनी ने समस्त कार्यक्रमों में भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।