अध्यात्म और आध्यात्मिकता की प्रतिमूर्ति राजू भैया ...!
( शीतलकुमार अक्षय)🌹🌹🙏🌹🌹
भूत भावन भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में यूं तो कई साधक हुए है, जिन्होंने अपनी साधना के माध्यम से न केवल लोगों का कल्याण किया है वहीं अपनी कल्याणमय ममता के कारण उनकी लोकप्रियता भी शहर ही नहीं अपितु अन्य शहरों में भी रही है। उन्हीं में से एक नाम समक्ष में आता है राजू खलीफा अर्थात राजू भैया। राजू भैया अध्यात्म और आध्यात्मिकता की प्रतिमूर्ति है, उनकी देवीय साधना का ही यह सार्थक परिणाम कहा जाएगा कि जो उनके पास एक बार चला जाता है उसके सारे दुःख दर्द दूर हो जाते है, माॅं भगवती के साधक राजू भैया की अध्यात्म शक्ति इतनी तीव्र है कि माॅं चामुंडा से वे सीधे साक्षात्कार करते है और इसका लाभ उन भक्तों व राजू भैया से जुड़े हुए लोगांें को प्राप्त होता है जो किसी न किसी कारण दुःखी अथवा पीड़ित है। मैं स्वयं भी इस बात का प्रत्यक्ष अनुभवी रहा हूंँ और यह लिखने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं है कि एक समय मेरा ऐसा भी रहा है जब
संघर्षों के झंझावतों में उलझकर मैने अपने जीवन को ऐसा महसूस किया कर लिया था कि ईश्वर कुछ नहीं होता है, लेकिन मैं जब राजू भैया की शरण में पहुंचा तो न केवल उन्होंने मुझे रास्ता दिखाया वहीं मैं सफलता के पथ पर भी चल पड़ा। मूलतः एक पत्रकार के रूप में मैने राजू भैया को देखा है, उनके साथ काम भी किया है, लेकिन मुझे यह बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि राजू भैया एक देवी साधक भी है और दुख दर्द को दूर करते है वह भी बगैर किसी लोभ या लालच के। अपने खराब समय के दौरान एक दिन मैंने उनकी कुछ तस्वीरें फेसबुक पर देखी थी इसके बाद मुझे भी ऐसा लगा कि जब जीवन ही खत्म होने वाला तो क्यों न एक बार राजू भैया से मिल लिया जाए हो सकता कुछ अच्छा हो जाए। बस मैंने राजू भैया को फोन लगाया और उन्होंने तुरंत ही मुझे बुला लिया। धीरे-धीरे समय बीतता चला गया और राजू भैया के बताए मार्ग पर मैं चलता चला गया, इसका परिणाम सार्थक रूप में मुझे प्रसन्न्ाता के साथ प्राप्त हुआ। पत्रकारिता आकाश के नक्षत्र राजू भैया का दूसरा स्वरूप देखने का भी मुझे नया अनुभव हुआ था, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि राजू भैया के माध्यम से मुझे भी माॅं भगवती की कृपा व आशीर्वाद मिलने लगा है और मेरा व मेरे परिवार का जीवन तो बस अब पूछो ही मत। जय हो माॅं दुर्गा, जय हो माॅं शीतला की, जय हो माता चामुंडा और कालका की।.. संपर्क करें राजू महाराज...9425093725