दो दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर कल से अमेरिका के डॉक्टर करेंगे इलाज, आज सुबह 10 से शाम बजे तक होंगे पंजीयन एवं जांच

दो दिवसीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर कल से
अमेरिका के डॉक्टर करेंगे इलाज, आज सुबह 10 से शाम बजे तक होंगे पंजीयन एवं जांच
उज्जैन। भारतीय जैन संगठन के तत्वावधान में आगर रोड़ स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 20 एवं 21 जनवरी को निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए पंजीयन एवं जांच आज 19 जनवरी रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किये जाएंगे। 
म.प्र. राज्य फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष ओम जैन के अनुसार प्लास्टिक सर्जन डॉ. शरद कुमार दीक्षित की स्मृति के अमेरिका के सुप्रसिध्द डॉक्टरों द्वारा कटे-फटे होंठ एवं तालू, नाक व कान की बाहरी विकृति, चेहरे के दाग (जले हुए दाग का इलाज नहीं), पलकों की विकृति से ग्रस्त मरीजों के निःशुल्क परीक्षण एवं ऑपरेशन किये जाएंगे। ट्रस्टी बाबूलाल जैन, मेडिकल डायरेक्टर वीके महाडिक, मेडिकल सुपरिटेंडेट डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, बीजेएस मार्गदर्शक ओम जैन, साशा जैन के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच के लिए मरीज को खाली पेट आना जरूरी है।