जिले के 08 खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय शालेय तेग शूडो क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेंगे


पंकज कुम्भकार संवाददाता
आगर-मालवा। 65वीं राष्ट्रीय शालेय तेग शूडो क्रीडा प्रतियोगिता 03 जनवरी से 09 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित की जाएगी। जिसमें आगर-मालवा जिले के 08 छात्र-छात्राओं का चयन मध्यप्रदेश दल के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज बुधवार को जिले से दिल्ली के लिए रवाना हुए है। 
  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी में सिद्धार्थ कान्वेंट स्कूल बड़ौद के छात्र दानिश लाहौरी, श्री संस्कार अकेडमी आगर के छात्र विशाल पिता प्रभूलाल सूर्यवंशी, आकाश पिता शिव परमार, अमन पिता दिनेश सोनी, तनू पिता ओमप्रकाश मालवीय, छात्रा ऐश्वर्या पिता ललित राठौर, अशासकीय कक्का इंटरनेशनल स्कूल नलखेड़ा की छात्रा समीक्षा पिता पुरूषोत्तम परमार, अनुष्का पिता मुकेश जैन शामिल है।जिला शिक्षा अधिकारी आरपी सेन एवं समस्त स्टॉफ के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा चयनित खिलाड़ी के बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। यह जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी एमएल बिसावत द्वारा दी गई है।