पेंषनर्स डे मनाया जिला स्तरीय पेंषनर्स डे त्रिमूर्ती नगर स्थित एक निजी गार्डन धार में आयोजित किया गया


धार.  पेंषनर्स डे सम्मेलन में करीब 1000 पेंषनर्स जिले तथा विभिन्न तहसील, जनपद मुख्यालयों से अध्यक्षो उपस्थित हुए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संतोष वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत धार द्वारा अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद उनके दायित्व और बढ जाते है उन्हें घर, परिवार, समाज मिलने वाले, अन्य गतिविधियों में बहुत से अधूरों कार्यो को जिम्मेदारियों के साथ पूर्ण करना पडता है । श्रीमानसिंह डामर जिला कोषालय अधिकारी, श्रीमती भगवती काग जिला पेंषन अधिकारी धार द्वारा अपने संबोधन में बताया कि आपको किसी प्रकार के देयक या पेंषन प्रकरण में समस्या हो तो हमसे मिले ताकि उसका त्वरित निराकरण कर सकें । जिला अध्यक्ष श्री भेरूसिंह बारोड़, जिला संरक्षक श्री शंकरसिंह तोमर , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री बबन अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष श्री एन.के. उपाध्याय एंव सभी ने एकमत से अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा निर्वाचन के पूर्व मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अपने वचन पत्र में दिया वचन अनुसार पेंषनर्स की मांगों के निराकरण समय - समय पर शासन से मांग की गई जिसका निराकरण न होने से अपील की गई कि सभी को संगठित होकर प्रांत, जिला , तहसील स्तर पर आंदोलन हेतु तैयार रहने के लिये कहा गया । 
 सम्मेलन में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके 49 पेंषनर्स का शॉल-श्रीफल से अतिथ्यिों द्वारा सम्मान किया गया तथा श्री एस.एल. जाट , श्री अखलाक मोहम्मद कुरैषी एवं श्री राजाराम चौहान को विषेष उपलब्धियों के लिये सम्मनित किया गया । श्री विष्णु कुमार बोडस, षिवषंकर वर्मा, प्रदीप देवासकर, श्रवणसिंह नायक, कृष्ण कुमार वर्मा, सुरेष भण्डारी, महादेव षिन्दे, अंतरसिंह यादव, आदि का विषेष सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद टोंग्या कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किया गया । अंत में श्रीमती प्रतिभा यादव महिला संयोजक द्वारा आभार माना गया ।     उक्त जानकारी श्री मोहनसिंह परिहार द्वारा दी गई ।