राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की संभागीय बैठक आज
पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय के चुनाव के संबंध में होगी चर्चा
उज्जैन। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की संभागीय बैठक आज 23 जनवरी गुरूवार को दोपहर 12.15 बजे क्षीरसागर स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पर आयोजित की गई है। बैठक में आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय के चुनाव के संबंध में चर्चा होगी।
उज्जैन दक्षिण विधानसभा समन्वयक देवव्रत यादव, घट्टिया विधानसभा संयोजक नरेन्द्र कछवाय, रणछोड़ त्रिवेदी महिदपुर विधानसभा, मथुराप्रसाद यादव ने बताया कि बैठक में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी जितेंद्र कसाना, उज्जैन संभाग के प्रभारी महेन्द्र गुर्जर, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल पटेल, जिला पंचायत के अध्यक्ष करण कुमारिया, डॉ. बटुकशंकर जोशी, मनोहर बैरागी, सत्यनारायण पंवार, जिले के सभी विधायकगण, पूर्व विधायक मार्गदर्शन देंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, पार्षद, पूर्व पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंचगण, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ त्रिस्तरीय पंचायती राज स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि चुनाव से जुड़े सभी साथी मौजूद रहेंगे।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की संभागीय बैठक आज पंचायत चुनाव तथा नगरीय निकाय के चुनाव के संबंध में होगी चर्चा