समाज जन आपसी मनमुटाव छोड़ एकमत से समाज के इस पावन कार्य में एकजुट होकर लगे-डॉक्टर गोविंद सिंह सहकारिता मंत्री मध्य प्रदेश शासन
राजपूत हितकारिणी सभा ग्वालियर की शाखा उज्जैन के द्वारा महाकाल वाणिज्य आवासीय योजना उज्जैन के प्लाट क्रमांक b-14 के अवलोकन एवं समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपरोक्त बाद मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री एवं राजपूत समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर गोविंद सिंह जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि उज्जैन के राजपूत समाज के सभी सरदारों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है अब इस स्थान पर भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण शीघ्र सम्पन्न हो सकेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए राजपूत हितकारिणी सभा के अंतर्गत श्री माधव राजपूत बोर्डिंग उज्जैन की परामर्श दात्री समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम के संचालक एडवोकेट राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि श्री महाकाल वाणिज्य केंद्र उज्जैन मैं प्लॉट क्रमांक बी 14 क्षेत्रफल 21000 स्क्वायर फीट तथा वसंत विहार योजना अंतर्गत प्लॉट क्रमांक b-19 क्षेत्रफल लगभग 52000 वर्ग फीट निर्मित क्षेत्र बाउंड्री वाल एवं 21 कमरे जिसमें वर्तमान में नारी निकेतन किराएदार है तथा दशहरा मैदान स्थित भवन व खुला मैदान जिसमें वर्तमान में किराएदार कालिदास मांटेसरी स्कूल है उक्त तीनों संपतिया श्री माधव राजपूत बोर्डिंग उज्जैन संचालित द्वारा राजपूत हितकारिणी सभा ग्वालियर को विगत दिनों लंबे कानूनी विवाद के बाद में प्राप्त हुई है उक्त तीनों संपत्तियों पर समाज कन्या छात्रावास , बालक छात्रावास एवं सामुदायिक भवन बनाकर राजपूत समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्या अध्ययन एवं समाज जनों को मांगलिक कार्यों के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है इस प्रकार की रूपरेखा बनाने के लिए तथा उक्त पूरी संपत्ति से समाज को अवगत कराने के लिए श्री उत्तम सिंह जी कुशवाह राष्ट्रीय महासचिव राजपूत हितकारिणी सभा ग्वालियर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में समाज जनों ने अपनी उपस्थिति देकर समर्थन करने का काम किया वही समाज के ही माधव राजपूत बोर्डिंग के सचिव श्री चेतन सिंह जी परमार के अथक प्रयासों से उनके सचिव रहते हुए ही इन सारी संपत्तियों के विवाद हितकारिणी सभा के पक्ष में हो पाए इस निमित्त उनका साफा साल पहनाकर अभिनंदन माननीय मंत्री जी के द्वारा किया गया साथ ही कालिदास मांटेसरी स्कूल समिति के संचालक श्री गिरिया जी को भी साधुवाद दिया गया क्योंकि उन्होंने उक्त संपत्ति को कोर्ट से समाज के पक्ष में जयपत्र हो जाने पर 31 मार्च 2020 तक खाली करने के लिए सहमति प्रकट कर चाभी समिति को देने का वचन दिया। श्री अनिल सिंह चंदेल ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि यह जीत समाज की जीत है और ऐसी एकता हमें बना कर रखना चाहिए।
श्री राजपाल सिंह ने आगे बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भक्ति सिंह जी संयुक्त सचिव राजपूत हितकारिणी श्री भारत सिंह जी सह सचिव राजपूत हितकारिणी श्री अनिल सिंह चंदेल श्री वीरेंद्र सिंह सिसोदिया श्री चेतन सिंह परमार श्री अजीत सिंह प्रशासक जिला सहकारी बैंक उज्जैन श्री वीरेंद्र सिंह गोहिल प्रशासक जिला सहकारी बैंक शाजापुर शिक्षाविद सुरेंद्र सिंह जी श्री जय सिंह दरबार श्री रवि भदोरिया श्री नारायण सिंह बापू जगोटी श्री बीनू कुशवाह मंचस्त रहे विशेष अतिथि के रूप में सम्मानीय विधायक गण श्री रामलाल मालवीय जी एवं श्री महेश परमार जी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महाकाल वाणिज्य की स्थिति सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु राशि ₹100000 श्री डॉक्टर गोविंद सिंह जी के द्वारा ₹100000 श्री किशोर सिंह जी भदोरिया उज्जैन के द्वारा तथा ₹25000 क्षेत्रीय पार्षद बीनू कुशवाहा जी द्वारा घोषित की गई।
कार्यक्रम में ठाकुर डॉक्टर राम अवतार सिंह जी कुशवाह राजेश सिंह जी कुशवाहा श्री राघवेंद्र सिंह भदोरिया श्री कृष्ण पाल सिंह झाला अशोक सिंह श्री कमल सिंह राजावत श्री शैलेंद्र सिंह झाला श्री यशवंत सिंह सामानरा एडवोकेट विरेंद्र सिंह कुशवाह राजेंद्र सिंह चौहान चंद्रपाल सिंह कुशवाह अरविंद सिंह बिसेन हरदयाल सिंह ठाकुर अर्जुन सिंह राठौर राणा प्रताप सिंह तोमर प्रदीप सिंह परिहार खगेश सिंह सिंगर नरेंद्र सिंह भदोरिया नरेश सिंह भदोरिया दर्शन सिंह ठाकुर रविंद्र सिंह सिसोदिया आनंद सिकरवार कृष्ण राज सिंह सुरेश सिंह कुशवाह चंद्रभान सिंह चंदेल राजवीर सिंह तोमर मनोज सिंह तवर ओमवीर सिंह भदोरिया वीरेंद्र सिंह परिहार सुरेश सिंह कुशवाहा कुशाल सिंह गौर राजेंद्र राठौड़ इंद्रजीत सिंह भारत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समाज जन उपस्थित थे।