दारू गोडाउन के समीप कपड़ा फैक्ट्री में पावर लूम मैं लगी आग

दारू गोडाउन के समीप कपड़ा फैक्ट्री में पावर लूम मैं लगी आग
20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 10 पीएचई टैंकर आग बुझाने में लगे
उज्जैन उद्योगपुरी दारु गोदाम के समीप उस समय सनसनी फैल गई जब वहां मौजूद कपड़ा फैक्ट्री में शार्ट सर्किट की वजह से आग जनी हुई फैक्ट्री के अंदर 50 मजदूर कार्य कर रहे थे कोई जन हानि नहीं हुई
जानकारी के अनुसार उद्योग पुरी दारू गोडाउन के समीप अभय मामा जी की फैक्ट्री के नाम से प्रसिद्ध पावर लूम में सुबह 10:30 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है जब आसपास के लोगों को यहां से धुआ निकलता नजर आया तो इसकी सूचना उन्होंने फैक्ट्री मालिक को दी फैक्ट्री मालिक जब तक आते तब तक आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी आग लगने के कारण लाखों रुपए का लट्ठे का कपड़ा जलकर खाक हो चुका था अभी तक नुकसान कितना हुआ है उसकी जानकारी नहीं लग पाई है आसपास के मजदूर आग बुझाने में जुटे थे तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन लगा कर आगजनी की सूचना दी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लग गई अभी तक ब्रिज फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 10 पीएचई के टैंकर आग बुझाने का प्रयास कर चुके हैं आगजनी ज्यादा होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा समय रहते मजदूरों के बाहर निकल जाने से कोई भी मजदूर आगजनी का शिकार नहीं हुआ पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जानकारी में जुटी हुई है