2 महीने पूर्व ही उज्जैन आए थे  कल्पवृक्ष गिरी महाराज दी श्रद्धांजलि
दत्त अखाडा के पीर जी महाराज ने दी श्रद्धांजलि ,


उज्जैन। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़ा के जिन 2 सन्तो की हत्या हुई उनमें से एक कल्पवृक्ष गिरी महाराज 2 महीने पूर्व ही श्री पंच दशनाम जूना  दत्त आखडा उज्जैन आए थे और यहां पीर श्री महंत सुंदरपुरी महाराज से भेंट की थी 2 दिन दत्त अखाडा रोकने के बाद वे महाराष्ट्र गए थे मंगलवार को दत्त अखाडा के गादीपति पीर श्रीमहंत सुंदरपुरी महाराज ने दोनों दिवंगत संतो को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उन्होंने ना केवल संतो को मारा है बल्कि उस गांव का विनाश अपने हाथों करवा लिया है पीर सुंदर पुरी महाराज ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि इस मामले में यदि किसी प्रकार की भेदभाव पूर्ण नीति अपनाई तो जूना अखाड़ा सहित देश के लाखों साधु संत उस गांव को जो सजा देंगे उसे इतिहास हमेशा याद रखेगा।

 जूना अखाड़ा नीलगंगा पर श्रद्धांजलि ...

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा नीलगंगा पर थाना पति देव गिरि महाराज के साथ अखाड़े से जुड़े स्थानीय भक्त जनों ने दिवंगत संतो को श्रद्धांजलि अर्पित की और  माँ नीलगंगा से प्रार्थना की कि दोनों संतों की हत्या करने वाले उन दरिंदों के विरुद्ध महाराष्ट्र सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करें अन्यथा जूना अखाड़ा के नागा साधु महाराष्ट्र में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाएंगे इस अवसर पर नीलगंगा जूना अखाडा से जुड़े भक्तगण गोविंद सोलंकी सक्तिसिंह चौधरी, राहुल कटारिया ,गोकुल प्रसाद प्रजापत ,लक्ष्मण मीणा,संदीप बागड़ी सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे