उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार संचालित सब्जी विक्रय व्यवस्था के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न सब्जी के ठेले वालों को पास जारी किए गए हैं तथा इनके शाम 4 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। किंतु जांच में यह पाया गया कि कुछ सब्जी विक्रेता ठेले वाले फर्जी पास के माध्यम से ठेले संचालित कर रहे हैं तथा कुछ शाम 4 बजे के बाद भी ठेले लगाते पाए गए। आयुक्त श्री गर्ग ने तत्काल निगम अमले को निर्देशित किया और पुलिस सहयोग से शहर के विभिन्न मार्गो मोहल्लों से बड़ी संख्या में इस प्रकार के अवैध ठेले जप्त किए गए।
जोन क्रमांक 1 मे 4 ठेले जप्त किए गए जोन क्रमांक 2 में 4 ठेले जप्त किये गए एवं जोन क्रमांक 6 में 3 ठेले जप्त किए गए। इस तरह कुल 11 ठेले जप्त किए गए यह ठेले समय अवधि 4ः00 बजे के पश्चात घूमते पाए गए हैं एवं इनमें से दो ठेले वालों के कार्ड डुप्लीकेट कलर फोटो कॉपी वाले पाए गए। ठेला जब्ती कार्यवाही में मुख्य भूमिका सहायक आयुक्त श्री गोपाल बोयत की रही।
आज से ठेले पर व्यवसाय पूर्णतः बंद निगम ने किए बड़े पैमाने पर अवैध सब्जी ठेले जप्त