आयुक्त ने सफाई कार्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा पत्र


उज्जैन: आयुक्त ऋषि गर्ग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिक्त्सिा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर लिखा है कि कोराना के विरूद्ध जमीनी सतह पर कार्य करने वाले 2275 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराय जाना है। यह किस प्रकार हो सकेगा यह प्रोग्राम सुनिश्चित कर अवगत करावे ताकि उस अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया जा सके।

बुधवार को भी जारी रही ठेले जप्ती की कार्यवाही
बुधवार को शहर में बिना अनुमति संचालीत हो रहे फल सब्जी के ठेलो के विरूद्ध नगर निगम की कार्यवाही निरंतर जारी है।