प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल. भोपाल में गुरुवार को सुबह 20 नए पॉजिटिव केस मिले। अशोका गार्डन इलाके में एक ही परिवार के 8 महीने के बच्चे समेत 4 लोग संक्रमित पाए गए। अब भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 323 हो गई है। इससे पहले राजधानी में बुधवार की शाम राहत देने वाली खबर आई। चिरायु अस्पताल में भर्ती 44 मरीज एक साथ ठीक होकर घर भेजे गए। अब तक भोपाल में 78 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उधर, शहर की प्रोफेसर काॅलोनी को संक्रमण मुक्त घोषित कर दिया गया है। यहां पर 25 दिन से कोई नया केस नहीं मिला है। जबकि दो दिन में भोपाल में 850 सैंपल की जांच रिपोर्ट में केवल 15 पॉजिटिव मरीज मिले।
850 सैंपल में केवल 15 पॉजिटिव मिले
बुधवार को बताया गया कि 850 सैंपल की जांच रिपोर्ट में केवल 15 पॉजिटिव पाए गए। इनमें 450 सैंपल की जांच रिपोर्ट दिल्ली से आई है। 300 सैंपल की जांच भोपाल की लैबों में की गई। ये भोपाल के लिहाज से अच्छे संकेत हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दिल्ली भेजे गए 2988 सैंपल में 1280 की रिपोर्ट आ गई है।