ब्रेकिंग न्यूज़ - तब्लीगी जमात के 2 व्यक्ति उज्जैन में पकड़ाए


*उज्जैन। दो तब्लीगी जमातियो को उज्जैन बियाबानी चौराहे के समीप फाजलपुरा में स्थित मस्जिद से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए दोनों जमातियों के नाम अशफाक और उबेद हैं। इनमें एक कोट मोहल्ला जबकि दूसरा के डी गेट का रहने वाला है। बताया जाता है कि दोनों 7, 8 और 9 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया मरकज में हुई मोहम्मद साद की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे और 11 मार्च को उज्जैन लौटे थे। कोतवाली थाना पुलिस को इंटेलिजेंस से जानकारी लगी थी कि तबलीगी जमात के  लोग मस्जिद में हैं। जिसके बाद अशफाक ओर उबेद को पकड़ने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही सीएसपी पल्लवी शुक्ला एवं कोतवाली टीआई सतनाम सिंह जाट की उपस्थिति में कई गई। उबेद को माधवनगर पुलिस हॉस्पिटल ले गई और अशफाक को क्वॉरेंटाइन करने की जानकारी सामने आ रही है।*