चक्रतीर्थ पर किया जा रहा है विशेष रुप से सैनिटाइजर कार्य


उज्जैन. आयुक्त के निर्देशानुसार निगम द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए निरंतर विशेष सावधानी के साथ शमशान घाट परिसर एवं विधुत शव गृह और अंतिम संस्कार में आने वाले लोगो को सेनेटाइस किया जा रहा है।


वीडियो काल कर स्वास्थ परामर्श लें 


उज्जैन : लॉक डाउन के चलते कोरोना संक्रमण के संबंध में स्वास्थ संबंधी परामर्श के लिए आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं । संबंधित नागरिक निम्न मोबाईल नंबरों पर वीडियो काल कर के भी चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं :


मोबाईल नम्बर :


93012-63624, 94068-01222,


88158-35210,


88158-39307


विशेषज्ञों की सेवाएं 


      इसके साथ ही आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने प्रतिदिन विशेषज्ञों से परामर्श की भी व्यवस्था की है। इसी तारतम्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के दौरान परामर्श और उपचार देने हेतु नाक,कान एवं गला  रोग विशेषज्ञ डॉ टी एस चौधरी MS (E.N.T )द्वारा फेसबुक लाइव सेशन के माध्यम से परामर्श देंगे सभी नागरिको से अपील की जाती है की उज्जैन स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज पर फेसबुक लाइव से जुड़ कर अपनी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त करे


DATE -  11.04.2020


DAY - SATURDAY     TIME.11.00 AM