नई दिल्ली. भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या गुरुवार (23 अप्रैल) को बढ़कर 21,393 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 681 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 16,454 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
पर्यावरण सचिव और एमपॉवरड ग्रुप-2 के अध्यक्ष सी. के. मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के 30 दिनों में वायरस के संचरण में कमी आई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को न्यूनतम कर पाने में हम काफी सफल रहे हैं।
सी.के.मिश्रा ने कहा, "23 मार्च को हमने पूरे देश में 14,915 टेस्ट किए थे, 22अप्रैल को हमने 5 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। ये 30दिनों में 33गुना हैं। पर हमें ये पता है कि ये काफी नहीं है और हमें लगातार आगे बढ़ना है और देश में टेस्टिंग को बढ़ाना है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "हम लगभग उसी जगह पर हैं जहां हम एक महीने पहले थे, मतलब स्थिति अभी बहुत बिगड़ी नहीं है। एक महीने पहले जो लोग टेस्ट हो रहे थे उनका लगभग 4-4.5 प्रतिशत पॉजिटिव निकले थे और अभी भी लगभग यही स्थिति है।"
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 388 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4258 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं, लव अग्रवाल ने बताया, "जहां पहले ऐसे 4 जिले थे जहां कोई केस नहीं आए थे, अब ये संख्या बढ़कर 12 हो गई है। देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है।"