देवास में 20 अप्रैल से भर्ती 35 साल की महिला निकली कोरोना पाॅजिटिव, अब तक 21 लोग संक्रमित





 


देवास. शहर के रघुनाथपुरा इलाके में एक 35 साल की महिला की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है। महिला 20 अप्रैल से शहर स्थित अमलतास हॉस्पिटल में भर्ती है। जिले में अब तक 21 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 6 की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में शहर के साथ ही लोहर पिपलिया, टोंकखुर्द, हाटपिपलिया और शिप्रा के लोग शामिल हैं।


8 मरीजों को किया डिस्चार्ज
जिले के लिए बुधवार काे एक राहत देने वाली बात रही कि 20 रिपाेर्ट निगेटिव आई। 8 मरीजाें की अमलतास से छुट्टी भी कर दी गई। हालांकि संदिग्ध मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अमलतास में पहले से पांच मरीज भर्ती हैं, जिनमें काेराेना जैसे लक्षण हैं, उनकी रिपाेर्ट का इंतजार है। बुधवार काे तीन नए मरीज आए, जिन्हें निमाेनिया है और सांस लेने में दिक्कत हाे रही है। काेराेना जैसे लक्षण हैं। निमाेनिया वाले मरीजाें काे काेराेना पाॅजिटिव हाेने पर संभालना बड़ा कठिन हाे रहा है।


एक मरीज के सैंपल दोबारा भेजने की तैयारी में
हाटपिपल्या से एक संदिग्ध काे भी देर शाम काे अमलतास में भर्ती कराया गया। बुधवार काे कुल 7 सैंपल लिए गए। इनमें दाे ऐसे लाेगाें के भी सैंपल हैं, जिनकी पहली रिपाेर्ट निगेटिव आई है, लेकिन लक्षण देखते हुए उनकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने की पूरी संभावना थी। यह भी शंका है कि सैंपल सही तरीके से ना लिया गया है। 100 प्रतिशत पुष्टि करने के लिए इन दाेनाें के सैंपल दाेबारा से लेकर भेजे गए हैं। चार सैंपल रेवाबाग के एक ही परिवार के हैं, जिनमें से एक सदस्य की मंगलवार को माैत हाे गई थी।