एक ही परिवार के 5 सदस्य की मौत के बाद प्रशासन हुआ सजग, लगाया पूर्णतः कर्फ्यू

 


आगामी आदेश तक जारी रहेगा कर्फ्यू....इस दौरान घर से बाहर निकल ने पर पाबन्दी रहेगी.. बाहर निकलने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी .. ....  


बड़नगर नगर के खारी बावड़ी निवासी सब्जी  व्यापारी निजामुद्दीन पिता गुलाम उद्दीन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन के आदेश अनुसार नगर पालिका सी एम ओ कुलदीप किशंकु ने लाऊड स्पीकर पर जानकारी देते हुए   बुधवार गुरुवार मध्य रात्रि रात १२ बजे से आगामी आदेश तक अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। दूध, पानी, सब्जी, किराना, मेडिकल स्टोर सभी पूर्णतः बन्द रहेंगे। सेवा संस्थाओ द्वारा की जा रही भोजन व्यवस्था भी इस दौरान बंद रहेगी। नर्सिंग होम में संचालित मेडिकल स्टोर चालू रहेंगे।   प्रशासन द्वारा सेवा कर रहे सदस्यों और अन्य को प्रदान किए गए अनुमति पास भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए। ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के ही पास प्रभावशील होंगे। कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ..साथ ही प्रशासन द्वारा बनाए गए कोरोंटेन सेंटर पर १५ दिन के लिए रखा जायेगा