एक सराहनीय कार्य: वैभव लक्ष्मी सेवा संकल्प द्वारा गरीबों में वितरित किया जा रहा भोजन

""वैभव लक्ष्मी सेवा संकल्प""


उज्जैन वैश्विक महामारी कोरोना ने देश को अपने चुंगल में जकड़ रखा है वहीं भारत में भी इस वायरस का असर बढ़ते जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक का लॉक डाउन का आव्हान किया गया था जिससे देश में रोजमर्रा मजदूरी करके अपना पेट भरने वाले मजदूर की आफत हो गई थी वही गरीब मजदूरों का पेट भरने का बीड़ा समाजसेवी संस्थाओं ने उठाया वही गढ़कालिका मंदिर चौराहा स्थित श्री वैभव महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी ऋषभ शास्त्री द्वारा कोई गरीब भूखा ना रहे इस छोटे से प्रयास से गरीबों को प्रतिदिन खाद्य सामग्री सहित पका भोजन भी वितरित किया जा रहा है पंडित ऋषभ शास्त्री ने बताया कि वह प्रतिदिन मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से जरूरतमंद गरीबों तक भोजन प्रसादी पहुंचा रहे हैं जहां-जहां सूचना प्राप्त होती जा रही है वहां वहां स्वयं जा जाकर भोजन वितरित किया जा रहा है


स्थान - "श्री वैभव महालक्ष्मी मंदिर", गढ़कालिका चौराहा उज्जैन
 
संपर्क-  (ऋषभ शास्त्री)
श्री वैभव महालक्ष्मी परिवार