"जन सहयोग से अब तक 18 क्विंटल सामग्री हुई वितरित"
*उज्जैन* नगर सहित देश दुनिया पर इन दिनों को रोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है दो जून की रोटी के लिए मजदूर वर्ग ,निम्न वर्ग ,गरीब तबका समाजसेवी संस्था एवं प्रशासन पर पूरी तरह निर्भर है जहां एक और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है वहीं प्रशासनिक अमला व समाजसेवी संस्थाएं राहत कार्य में हर संभव प्रयास कर रही है विगत कई दिनों से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मार्गदर्शन में नगर की सामाजिक संस्था टिम जनहित नगर में जन-जन को जागरूक करने का कार्य तो कर ही रही है वही जन सहयोग से सुखी खाद्य सामग्री एकत्र कर जरूरतमंद के घरों तक पहुंचा कर सेवा का लाभ भी उठा रही है ।आम नागरिकों सहित व्यापारिक वर्ग टीम के सदस्य उदारता का परिचय देते हुए मुक्त हस्त से दान देकर राहत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 18 क्विंटल से अधिक खाद्य सामग्री जिसमें दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे आटा दाल शक्कर मसाले सहित अन्य सामग्री सम्मिलित है जन सहयोग से प्राप्त कर जरूरतमंदों तक पहुंचाई गई है! दानदाता एवं लाभार्थियों के बीच सेतु बनकर सेवा कार्य में निरंतर टीम जनहित संयोजक शरद वाघमारे के नेतृत्व में कार्य कर रही है प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही संस्था जनहित के सदस्यों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत ना केवल लोगों को सुरक्षित रहने के उपाय बता रहे हैं बल्कि स्वयं भी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर का प्रयोग कर इस राहत कार्य में जुटे है । टीम के सदस्यों ने आम नागरिकों से आगामी समय के लिए सहयोग की अपेक्षा रखते हुए अपना संपर्क भी उपलब्ध कराया है जो भी व्यक्ति खाद्य सामग्री भेंट करना चाहते हैं वे उस नंबर 81032 82225 पर संपर्क करके अपनी सामग्री दान कर सकते हैं साथ ही जरूरतमंद इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।