इंदौर में आईपीएस अधिकारी समेत 30 लोगों ने दी कोरोना को मात



इंदौर में अब तक एक हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, इस वायरस से 55 की जा चुकी है जान



 


इंदौर. शहर के लिए शुक्रवार काे एक बार फिर खुश होने वाली खबर आई। चोइथराम अस्पताल से आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा समेत दो, इंडेक्स हॉस्पिटल से 25, एमआर टीबी से 3 लोग पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज होकर घर लौटे। इंडेक्स हॉस्पिटल आए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना से बचाव में लगे प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सभी भगवान के दूत बनकर कार्य कर रहे हैं। अस्पताल में मौजूद लोगों ने कोरोनो से जंग जीतने वाले लोगों को ताली बजाकर घर रवाना किया। यहां से जाने से पहले सभी लोगों ने डॉक्टर और स्टाफ का धन्यवाद देकर कहा- इन्होंने ही हमारे अंदर जीतने का जज्बा जगाया। इनके कारण हम इस बीमारी से लड़कर जीते। इससे पहले एमआर टीबी अस्पताल से बुधवार को पांच मरीज डिस्चार्ज किए गए थे। अब तक कुल 107 लोग कोरोना से जीतकर अपने घर लौट चुके हैं


ठीक हुए मरीजों को विदा करने पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर जीत रहा है और आगे भी जीतेगा। हम इस शहर को कोरोना शून्य बनाएंगे। जिस प्रकार से हमारे डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ तन और मन से लगे हुए हैं, हमें विश्वास है कि हम कोरोना को जल्द ही हराएंगे। जो कोरोना से जीत कर घर जा रहे हैं, उन्हें भी बधाई और जिन डॉक्टरों ने उन्हें इस लायक बनाया, उन डॉक्टर और स्टाफ को भी बधाई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सब स्वस्थ रहें, मस्त रहें और इंदौर को कोरोना शून्य बनाएं।